top header advertisement
Home - उज्जैन << 98 लोगों की हुई जांच, 8 ने भरा नेत्र दान हेतु संकल्प पत्र

98 लोगों की हुई जांच, 8 ने भरा नेत्र दान हेतु संकल्प पत्र



उज्जैन। श्री वर्धमान स्थानकवासी बहुमंडल नमकमंडी एवं डाइबिटिक केयर ग्रुप (जीवनदीप) के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुरूवार को हुआ। जिसमें 98 लोगों का स्वास्थ परीक्षण किया गया तथा 8 लोगों ने नेत्रदान करने हेतु संकल्प पत्र भरे।
महेन्द्र नाहर के अनुसार डाॅ. नीतिशा सेलवाडीया के मुख्य आतिथ्य में शिविर का आयोजन महावीर स्थानक भवन नमकमंडी पर किया गया। शिविर में डॉ. अर्पित एरन नेत्र परीक्षण किया। ब्लड शुगर की जाँच व सामान्य हेल्थ चेकअप डाइबिटिक केयर ग्रुप (जीवनदीप) की टीम द्वारा किया गया। नेत्र परीक्षण के उपरांत निः शुल्क चश्मा वितरित किये गये।

Leave a reply