top header advertisement
Home - उज्जैन << म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ ने किया मुख्य अभियंता का अभिनंदन

म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ ने किया मुख्य अभियंता का अभिनंदन


उज्जैन। म.प्र.प.क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड उज्जैन क्षेत्र के नवागत मुख्य अभियंता कैलाश शिवा का सम्मान समारोह म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में गुरूवार को ज्योतिनगर स्थित विद्युत मंडल के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिसमंें उज्जैन संभाग के करीब 200 पदाधिकारियों ने शामिल होकर उनका अभिनंदन किया। 

संयोजक आनंद शिंदे के अनुसार मंदसौर, नीमच रतलाम, शाजापुर, देवास, आगर सहित संपूर्ण उज्जैन संभाग का दायित्व संभालने वाले मुख्य अभियंता कैलाश शिवा ने सभी कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि कोई भी समस्या हो वे सीधे आकर उनसे मिलें। परिस्थितियां कैसी भी हो हर परिस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने के प्रयास किये जाएं। इस अवसर पर प्रांतीय सचिव आनंद शिंदे के साथ राष्ट्रीय मंत्री के.के. तिवारी, कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, महामंत्री हरिश ठोमरे, के.सी. पाठक, इसरार एहमद यूसुफजई, आरपी गोयल सहित मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, महिदपुर, बड़नगर, तराना, नागदा आदि नगरों से आए पदाधिकारियों ने मुख्य अभियंता का अभिनंदन किया। संचालन श्रीकांत पेठने ने किया एवं आभार राजेन्द्र पेंडसे नागदा ने माना। 

Leave a reply