सीएमएचओ को न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने ज्ञापन सौंपा
उज्जैन। स्वास्थ्यकर्मियों को वेतन नहीं मिलने से उनके त्यौहार बिगड़ने की संभावनाएं प्रबल हो गई है। ऐसे में न्यू बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एमआर मंसूरी की अगुवाई में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर वेतन अतिशीघ्र दिलवाएं जाने की मांग की गई।
एमआर मंसूरी के अनुसार 30-40 स्वास्थ्यकर्मियों को अभी तक वेतन नहीं मिला है जबकि ईद, देवशयनी एकादशी, मांगलिक सीजन शीघ्र शुरू होने वाला है ऐसे में कर्मचारियों के मनोबल पर सीधा असर गिर रहा है। मंसूरी के साथ ज्ञापन देने पहुंचे मीनाक्षी शर्मा, संजय सिसौदिया, राजकुमार सोलंकी, संजय पुरैया, अनिल गंगवाल, सुरेश खत्री, दिनेश पंचोली, ईरशाद खान, सलीम मंसूरी, कन्हैयालाल बर्फा, मंजूलता सक्सेना, एन.आर. खान, हमीद खान, अल्ताफ खान, पियूष कम्ठालकर, अल्ताफ खान, सागर सरोठ आदि ने सभी बकाया स्वास्थ्यकर्मियों को 20 जून के पहले वेतन जारी करने की मांग की।