top header advertisement
Home - उज्जैन << किसानों का प्याज हर हालत में सरकार खरीदेगी

किसानों का प्याज हर हालत में सरकार खरीदेगी


 

उज्जैन | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन जिले के ग्राम घिनौदा एवं खाचरौद में किसानों से सीध संवाद करते हुए कहा कि किसानों का प्याज हर हालत में राज्य सरकार खरीदेगी। किसानों को खसरा बी-1 की नकलें 15 अगस्त से घर बैठे उपलब्ध करवाई जायेगी। मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि हर वर्ग के गरीब विद्यार्थियों के लिये मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के तहत 12वी कक्षा में 75 प्रतिशत या इससे अंक अर्जित करने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा के लिये लगने वाली फीस राज्य सरकार वहन करेगी। समर्थन मूल्य पर किसानों की उपज खरीदने का राज्य शासन पुख्ता इंतजाम करेगी। मूंग, अरहर, उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी प्रदेश में कर रही है। सोयाबीन को भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा।
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम जिले के भ्रमण के बाद गुरूवार 15 जून को दोपहर बाद उज्जैन जिले के खाचरौद तहसील के ग्राम घिनौदा में सर्वप्रथम कृषक संवाद कार्यक्रम में कृषकों से सीधा संवाद किया। उन्होंने किसानों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुनी और ज्ञापन प्राप्त किये। ज्ञापन प्राप्त कर उनका समुचित निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कृषक संवाद में किसानों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी में किसानों की उपज का चेक से भुगतान करने से किसानों को आ रही समस्या से अब मंडी में उनकी उपज का यभासंभव नगद भुगतान किया जायेगा अथवा आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खातों में भुगतान जमा कराया जायेगा। हरसंभव प्रयास यह किया जायेगा कि उनकी उपज का भुगतान किसानों को चौबीस घंटे के भीतर मूल्य प्राप्त हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों और व्यापारियों दोनों की समस्याओं पर पूरा ध्यान दिया जायेगा। व्यापारियों के नुकसान की पूरी भरपाई का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने किसानों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्याओं का पूरी शिद्दत के साथ समाधान करता रहूंगा।
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार है, कि किसानों का प्याज मालगाड़ी (रेल) से भिजवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्याज रेक के द्वारा जबलपुर, छिंदवाड़ा आदि स्थानों पर भेजा जा रहा है। किसानों का प्याज 30 जून तक खरीदने का पूरा प्रयास किया जा रहा है, परन्तु प्याज बेचने से बचे हुए किसानों का प्याज भी 30 जून के बाद भी खरीदने का प्रयास किया जायेगा। खराब प्याज को छोड़कर किसानों का समस्त प्याज राज्य शासन खरीदेगी।
   मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हाल ही में मंदसौर जिले में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई है, उससे वे आहत हैं। प्रदेश में सुख-समृद्धि लाने में किसी प्रकार की कोई कोर-कसर नहीं रहेगी। दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा और उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश में अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना में बने मिश्रीलाल के मकान को देखा
   मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषक संवाद कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में बने हितग्राही श्री मिश्रीलाल पिता नागूजी के नवनिर्मित आवास को देखा। और हितग्राही मिश्रीलाल के नये मकान के लिये शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री ने हितग्राही को नारियल भेंट किया। गरीबों के मकानों के पट्टे नियमबद्ध तरीके से उपलब्ध कराये जायेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में गरीबों को सरकार मकान बनाने के लिये किश्तों में राशि उपलब्ध करवा रही है। कोई भी बगैर मकान के नहीं रहेगा। जिनके पास आवास नहीं हैं, उन्हें उक्त योजना में आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। हितग्राहियों से कहा है कि वे किसी भी अधिकारी-कर्मचारी को पैसा न दे। अगर इस प्रकार की कोई शिकायत हो तो वह अपने उच्च अधिकारियों को या शासन को ध्यान में लायें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हित में राज्य सरकार के द्वारा अभूतपूर्व निर्णय लिये हैं और किसानों के विकास के लिये और आगे भी योजनाएं बनाई जाकर लाभ पहुंचाया जायेगा। जहां भी गरीब चाहे शहर हो या ग्रामीण, उस मकान की जमीन का पट्टा जरूर उपलब्ध कराया जायेगा और उन्हें मालिक बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत हितग्राहियों को उपलब्ध कराये जा रहे मकानों का वे समय-समय पर निरीक्षण करेंगे।
    कृषक संवाद कार्यक्रम में खाचरौद क्षेत्र के विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने खाचरौद में मुख्यमंत्री से मांग की कि खाचरौद में भण्डारण के लिये राशि उपलब्ध कराई जाये, ताकि किसानों की फसल को भण्डार गृह में भण्डारित किया जा सके। इस अवसर पर महिदपुर के विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान, पूर्व विधायक श्री लालसिंह राणावत, जनपद पंचायत खाचरौद की अध्यक्ष श्रीमती श्यामूबाई मालवीय, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, कृषकगण आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री का ग्राम घिनौदा से खाचरौद के बीच और खाचरौद से नागदा के बीच जगह-जगह कृषकों, ग्रामीणजनों ने भावभीना स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं भी जानीं और समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया। 

Leave a reply