top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री श्री जैन विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल

मंत्री श्री जैन विभिन्न कार्यक्रमों में हुए शामिल


 

उज्जैन | प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन गुरूवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। सर्वप्रथम मंत्री श्री जैन ने शहर के अमर नगर में आठ लाख रूपये की लागत से नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।
    मंत्री श्री जैन ने बताया कि यहां के स्थानीय निवासियों के द्वारा संज्ञान में लाया गया था कि नाली न होने की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड में जल निकासी नहीं होने से गन्दगी भी बहुत रहती है। इस कारण मंत्री स्वेच्छानुदान मद से इस निर्माण कार्य की राशि स्वीकृत की गई और विधिवत शुरू करने के लिये आज इसका भूमि पूजन किया जा रहा है। नाली निर्माण के बाद स्थानीय लोगों को दूषित वातावरण से मुक्ति मिलेगी और उन्हें स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई परेशानी नहीं आयेगी। मंत्री श्री जैन ने कहा कि स्थानीय वार्ड की महिलाएं बहुत जागरूक हैं और उन्होंने ही इस कार्य के लिये पहल की थी। श्री जैन ने निर्माण कराने वाले ठेकेदार को निर्देश दिये कि कार्य उत्तम गुणवत्ता का हो। वे इस दौरान स्थानीय बच्चों से भी मिले और फूलों की माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। 

Leave a reply