आज से दस्तक अभियान की शुरूआत, घर बैठे मिला इलाज
Ujjain @ आज से बीमार बच्चों को घर बैठे ही इलाज मिल गया। स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला घर-घर जाकर बीमार बच्चों का इलाज किया।। गंभीर बीमार को चिन्हित कर उन्हें अस्पताल भेजा गया, जहां नि:शुल्क इलाज दिया गया। कुपोषित बच्चा मिला तो उसे पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया गया। अभियान से बीमार बच्चों व कुपोषित बच्चों का आंकड़ा सामने आ सकेगा। आज सुबह चरक अस्पताल में ऊर्जा मंत्री पारस जैन दस्तक अभियान की शुरुआत की। यह अभियान आज 15 जून से 15 जुलाई तक चलेगा। शिशु मृत्युदर रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।