जीएसटी के विरोध में आज व्यापार-कारोबार बंद
Ujjain @ वीडी मार्केट और होलसेल दौलतगंज किराना दुकानों की आज हड़ताल रहेगी। जीएसटी के विरोध में व्यापारी संगठन व्यापार-कारोबार बंद रखकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। बुधवार को साधारण सभा बुलाकर बहुमत से जीएसटी के प्रारूप में विसंगतियों का विरोध करते हुए एक दिन कारोबार बंद रखने का निर्णय लिया। व्यापारी एक दिन कपड़ा कारोबार बंद रखकर कलेक्टर को ज्ञापन देंगे। पॉवर लूम भी एक दिन लूम बंद रखेंगे। वहीं उज्जैन पोहा-परमल निर्माता संघ ने भी बंद का ऐलान किया है। सिंधी क्लाथ मार्केट और दोना-पत्तल उद्योग भी बंद रखा जाएगा।