top header advertisement
Home - उज्जैन << 17 को बंद नहीं होंगे पेट्रोल पंप

17 को बंद नहीं होंगे पेट्रोल पंप


 

पेट्रोलियम मंत्री के आश्वासन के बाद पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल टली

उज्जैन। प्रतिदिन पेट्रोल के दाम रात 12 बजे बदलने के निर्णय के विरोध में 17 जून को सभी पेट्रोल पंप बंद करने के निर्णय को वापस ले लिया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोलियम मंत्री के साथ हुई बैठक में तीनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक के बाद सुबह 6 बजे दाम परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है जिसके बाद उज्जैन जिला पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने भी 17 जून को पेट्रोल पंप बंद करने के निर्णय को वापस ले लिया है। 

आॅल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव गोपाल माहेश्वरी के अनुसार प्रतिदिन पेट्रोल की कीमत परिवर्तित करने को लेकर उज्जैन जिला पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एक बैठक का आयोजन इंदौर रोड़ स्थित अंजूश्री इन में किया गया था। बैठक में मध्यप्रदेश के डीलर एसोसिएशन के सभी जिलों के करीब 200 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। बैठक में निर्णय लिया गया था कि 16 जून रात से 17 जून तक सभी पेट्रोल पंप बंद रखे जाएंगे। लेकिन बुधवार रात पेट्रोलियम मंत्री के साथ देश की पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की तीनों वरिष्ठ एसोसिएशनों की बैठक में समझौता हुआ जिसमें रात 12 बजे की बजाय अब 6 बजे रेट परिवर्तित होंगे। इसलिए उज्जैन में भी अब 17 को बंद रखने के निर्णय को वापस ले लिया गया है। बैठक में सचिव आॅल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन गोपाल माहेश्वरी, प्रदेश अध्यक्ष अजयसिंह, आॅल इंडिया वर्किंग कमेटी अध्यक्ष रवि लोहिया, जिला अध्यक्ष संजय भार्गव, जिला सचिव गोल्डी साहनी, पारस जैन इंदौर सहित प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a reply