top header advertisement
Home - उज्जैन << प्राधिकरण इस्काॅन मंदिर को अधिग्रहण करे

प्राधिकरण इस्काॅन मंदिर को अधिग्रहण करे



उज्जैन। इस्काॅन मंदिर व प्लाट के विवाद को समाप्त कर प्राधिकरण स्वयं मंदिर का अधिग्रहण करे और संपूर्ण पूजा व्यवस्था वैष्णव संप्रदाय को सौंप दे। यदि वैष्णव संप्रदाय को मंदिर की व्यवस्था दी जाती है तो इस्काॅन द्वारा समरसता के नाम से दलित व स्वर्ण में भेदभाव पैदा किया जा रहा है वह स्वतः समाप्त हो जाएगा। 
उक्त मांग ब्राह्मण समाज ने प्राधिकरण अध्यक्ष को पत्र लिखकर करते हुए कहा कि इस्काॅन मंदिर कुछ दिनों से विवादास्पद बना हुआ है और जिस मंदिर पर विवाद होता है वहां शांति प्राप्त नहीं होती। इस्काॅन मंदिर में समरसता के नाम पर स्वर्ण समाज से भेदभाव किया जा रहा है। यह बात सामने आने के बाद अ.भा. युवा ब्राह्मण समाज के संस्थापक महेश पुजारी ने मंदिर के पीआरओ को पत्र लिखा लेकिन उसका उत्तर आज तक प्राप्त नहीं हुआ। प्लाटो का विवाद जो सामने आया उससे हिंदू समाज को ठेस पहुंची है। 

Leave a reply