top header advertisement
Home - उज्जैन << मिशन तिरंगा अभियान के कार्यालय का हुआ शुभारंभ

मिशन तिरंगा अभियान के कार्यालय का हुआ शुभारंभ



उज्जैन। 15 अगस्त तक हर घर पर तिरंगा फहराने के उद्देश्य से चलाये जा रहे
मिशन तिरंगा अभियान में आमजन से समन्वय स्थापित करने के लिए कार्यालय का
शुभारंभ हुआ।
ग्रुप उपप्रमुख कुशाग्र जैन ने बताया कि 3, गेट नंबर 2 महावीर एवेन्यू
मक्सी रोड़ पर लोकमान्य तिलक हायर सेकंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता
पाटकर तथा 10 एमपी बटालियन के एसएम जसविंदर सिंह के आतिथ्य में हुआ। इस
अवसर पर उर्वशी जैन, वीर जैन, गरवीत, योगेश, अर्चना जैन, आयुष शर्मा,
एबीवीपी से अभिषेक राठौर, शालिनी वर्मा, राहुल चैरसिया, हर्षिता आदि
उपस्थित थे।

Leave a reply