top header advertisement
Home - उज्जैन << किसान व छात्र हित की मांगे संसद में उठाने का आग्रह

किसान व छात्र हित की मांगे संसद में उठाने का आग्रह


उज्जैन। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मन्दसौर जाते समय चरक अस्पताल चैरहे पर युवा कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने किसानों व छात्रों के हित की माँगो को लेकर ज्ञापन सौपा व समस्त माँगो को संसद में उठाने का आग्रह किया।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजेंद्र भारती, आजम शेख, पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष देवेंद्र पाटनी, एनएसयूआई उपाध्यक्ष आयुष शुक्ला, पूर्व पार्षद दिलीप परमार, गजेंद्र मरोठिया, युका महासचिव अतुल चोरसिया, टोफिक खान, अजय तिवारी, रवि तम्बोलि, कुलदीप घावरी, रविंद्रसिंह राठोर, निलेश मेहरा, पलकेश सोनी, अश्विन परमार, हर्षिता शर्मा, प्रिया पलसिया आदि मौजूद थे।

Leave a reply