top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्व वरिष्ठजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस आज

विश्व वरिष्ठजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस आज


 

      उज्जैन । संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि संयुक्त राष्ट्र महासंघ द्वारा वरिष्ठजनों पर होने वाले दुर्व्यवहार पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से विश्व वरिष्ठजन दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस 15 जून गुरूवार को आयोजित किया जायेगा। इस आयोजन के पीछे प्रमुख उद्देश्य बुजुर्गों के शारीरिक, पारिवारिक, भावनात्मक और आर्थिक दुर्व्यवहार की समस्याओं को केन्द्रित करते हुए इन पर सामाजिक सरोकार की भावना जागृत कर वृद्धजनों की उपेक्षा को रोकना है। इस अवसर पर प्रत्येक अनुभाग स्तर पर जागरूकता शिविर, वृद्धजनों को उचित सहायता, वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी, वृद्धजनों के बच्चों को उनकी सम्पूर्ण देखभाल के लिये भावनात्मक रूप से प्रेरित करना और सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किये जायेंगे। इस बारे में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

Leave a reply