top header advertisement
Home - उज्जैन << ऊर्जा मंत्री श्री जैन द्वारा आज दस्तक अभियान का शुभारम्भ

ऊर्जा मंत्री श्री जैन द्वारा आज दस्तक अभियान का शुभारम्भ


 

      उज्जैन । मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन द्वारा गुरूवार को प्रात: 10.30 बजे मातृ एवं शिशु चिकित्सालय (चरक भवन) में दस्तक अभियान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। यह अभियान जिला स्तर पर 15 जून से 15 जुलाई तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय, महापौर श्रीमती मीना जोनवाल और उज्जैन दक्षिण विधायक डॉ.मोहन यादव रहेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई कि सम्पूर्ण प्रदेश में बाल मृत्यु दर को कम करने के लिये दस्तक अभियान चलाया जा रहा है। पांच वर्ष से कम उम्र की आयु में दस्त रोग मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। भारत में प्रतिवर्ष एक लाख 20 हजार एवं मध्य प्रदेश में लगभग 11 हजार बच्चों की मृत्यु दस्त रोग के कारण होती है। यदि पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को दस्त के दौरान ओआरएस का घोल व जिंक की गोली उपचार स्वरूप दी जाये तो इनमें से 90 प्रतिशत बाल मृत्यु को रोका जा सकता है। ओआरएस और जिंक की गोली के उपयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है।

Leave a reply