परख वीसी आज
उज्जैन । मुख्य सचिव की अध्यक्षता में परख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग गुरूवार को पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित की जायेगी। कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में हैण्ड पम्पों के संचालन एवं संधारण, उचित मूल्य की दुकानों पर राशन एवं केरोसीन की उपलब्धता तथा वितरण, कानून व्यवस्था, समर्थन मूल्य पर खरीदी, वर्षा ऋतु के पूर्व आपदा प्रबंधन एवं नगरीय निकायों में नालियों की सफाई, फसलों की कटाई के पश्चात प्रदेश में खेतों से नरवाई न जलाने सम्बन्धी प्रतिबंध और प्लास्टिक कैरीबैग पर प्रतिबंध की समीक्षा की जायेगी।