मुख्यमंत्री का उज्जैन आना प्रस्तावित, कलेक्टर ने व्यवस्था हेतु बैठक की
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बुधवार को निवास कार्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक की। गौरतलब है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का गुरूवार को उज्जैन आगमन प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री भोंडवे ने इस सम्बन्ध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर श्री एसएस रावत, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष सिंह, एसडीएम श्री क्षितिज शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे आदि मौजूद थे।