कलेक्टर ने बड़नगर में कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बुधवार को बड़नगर विकास खण्ड की कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया। प्याज की खरीदी एवं परिवहन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश कलेक्टर द्वारा स्थानीय अधिकारियों को दिये गये। बड़नगर स्थित कृषि उपज मंडी में बारिश से प्याज के बचाव के लिये वहां पॉलीथीन लगाये जाने, किसानों के लिये चाय, नाश्ते की व्यवस्था और पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। इसके साथ कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रात्रि में मंडी में हैलोजन की पर्याप्त व्यवस्था की जाये तथा पुराने माल का उठाव पहले किया जाये, ताकि वह खराब न हो।