प्याज से रेक को पूरा भरवायें, रेक पाइन्ट पर एक-एक वैगन को चेक किया जाये
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने बुधवार को निवास कार्यालय पर जिले में चल रही प्याज खरीदी और प्याज के परिवहन की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की। इस दौरान एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बसन्त कुर्रे, उपायुक्त सहकारिता श्री मनोज जायसवाल एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि बाहर भेजे जाने वाले रेक को प्याज से पूरा भरवायें। रेक पाइन्ट पर एक-एक वैगन चेक किया जाये और यह सुनिश्चित किया जाये कि वह पूरी तरह माल से भरा हो। रेक पाइन्ट के नजदीक जमीन पर सीमेन्ट और रेत की बोरियां बिछाकर उस पर जो माल ट्रकों और ट्रॉलियों से आ रहा है वह बिछायें, ताकि लोडिंग वाहन तुरन्त खाली होकर अगली खेप के लिये जा सकें। बारिश से बचाव के लिये प्याज की बोरियों पर बरसाती व तिरपाल लगाकर कवर की जाये, जिससे कि प्याज सुरक्षित रह सके।
बैठक में बताया गया कि बड़नगर और उन्हेल से ट्रकों में प्याज भरकर रेक पाइन्ट पर आज रात्रि तक आना शुरू हो जायेगा और जिन-जिन स्थानों पर मंडियों में प्याज रखा है, वहां से तुरन्त उठवा लिया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि माकड़ोन के लिये तीन गाड़ियां, तराना के लिये 10 और खाचरौद के लिये 15 गाड़ियां आज ही भेज दी जायें। आगामी 18 जून को महिदपुर रोड रेक पाइन्ट पर प्याज की लोडिंग का कार्य करवाया जायेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि दूसरे जिलों में जहां उज्जैन की गाड़ियां प्याज लेकर जा रही हैं और उनके खाली होने में कोई समस्या अगर आती है तो तत्काल मुझे अवगत करायें।