कलेक्टर ने चिमनगंज मंडी व रेक पाइन्ट का निरीक्षण किया
पुराने माल का उठाव पहले करवायें, ताकि खराब न हो
रेक पाइन्ट पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करें
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मंगलवार को चिमनगंज मंडी और विक्रम नगर रेलवे स्टेशन स्थित रेक पाइन्ट का निरीक्षण किया। प्याज के परिवहन के तहत कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने सम्बन्धित अधिकारियों को चिमनगंज मंडी में निर्देश दिये कि पुराने माल का उठाव पहले करवायें, ताकि वह खराब न हो। उज्जैन से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जो प्याज भिजवाया जा रहा है, उन वाहनों की जानकारी कलेक्टर ने ट्रांसपोर्टर्स से ली। बताया गया कि चिमनगंज मंडी से ट्रक के माध्यम से उज्जैन का प्याज रीवा, गुना, सीधी और बालाघाट भिजवाया जा रहा है। ट्रक के अलावा मालगाड़ी के माध्यम से भी प्याज को पहुंचाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।
दूरस्थ क्षेत्रों में जहां प्याज भिजवाया जा रहा है, वहां के स्थानीय प्रशासन से कलेक्टर ने फोन पर चर्चा की और उज्जैन के लोडिंग वाहनों को जल्दी खाली करवाने के लिये कहा। खुले माल को बारिश से बचाने के लिये कलेक्टर ने सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये। संरक्षण हेतु विशेष टीम लगाने को कहा। स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बारिश का मौसम चूंकि शुरू हो चुका है, इसलिये यह सुनिश्चित करें कि पानी लगने से माल खराब न हो। इसके लिये तिरपाल और पॉलीथीन की व्यवस्था करें।
रेक पाइन्ट पर वॉच टॉवर लगाने के निर्देश
कलेक्टर ने विक्रम नगर रेलवे स्टेशन स्थित रेक पाइन्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दो पोल के बीच रेक पाइन्ट पर सिंहस्थ का एक वॉच टॉवर भी लगवाया जाये, जहां से पूरी मालगाड़ी का आसानी से निरीक्षण किया जा सके। रेक पाइन्ट के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि आगामी 15 जून को बालाघाट के लिये और 18 जून को छिंदवाड़ा के लिये गाड़ी की बुकिंग कराई गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि रेक को ऊपर तक पूरी तरह से प्याज की बोरियों से भरवाया जाये। कोई भी जगह खाली न रहे। कलेक्टर ने मजदूरों को अच्छा काम करने का प्रोत्साहन दिया और अपनी ओर से काम के बाद ईनाम देने को कहा।
स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि सभी तहसीलों के एसडीएम से चर्चा करें और लगातार सम्पर्क में रहें। रेक लगाने में किसी भी तरह की समस्या न आये। मालगाड़ी से जो प्याज दूरस्थ स्थानों पर भेजा जा रहा है, उसकी पूरी तरह चैकिंग करवाई जाये। रेक पाइन्ट पर मजदूरों के लिये पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। इसके अलावा चलित शौचालय की व्यवस्था करने को भी कहा। बताया गया कि विगत दिनों में उज्जैन जिले का लगभग 80 प्रतिशत प्याज यानी साढ़े 12 हजार मैट्रिक टन अलग-अलग स्थानों पर भेजा जा चुका है। निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, एसडीएम उज्जैन श्री क्षितिज शर्मा, तहसीलदार उज्जैन श्री संजय शर्मा एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।