घट्टिया में आज से प्याज खरीदी शुरू होगी, कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया
उज्जैन । कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने आज घट्टिया विकास खण्ड स्थित कृषि उपज मंडी का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा घट्टिया में बुधवार से प्याज खरीदी शुरू की जायेगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी की व्यवस्था को सराहा। उन्होंने कहा कि बारिश से बचाव के लिये चारों तरफ से शेड पर पॉलीथीन लगवाई जाये, जिससे बारिश के दौरान प्याज गीला होने से बच सके। इस हेतु कोटवारों की ड्यूटी लगाकर कार्य किया जाये। कृषि उपज मंडी के पहुंच मार्ग पर एक यातायात का जवान लगवाया जाये। इसके अलावा मंडी में पानी का टैंकर, स्वास्थ्य केन्द्र और पर्याप्त रोशनी के लिये हैलोजन लगवाये जायें।
कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों से पूछा कि घट्टिया कृषि उपज मंडी में कितनी क्षमता है। इस पर बताया गया कि मंडी के दोनों शेड में दो-दो हजार मैट्रिक टन की क्षमता है। रात्रि में कलेक्टर ने चौकीदार की व्यवस्था करवाने के निर्देश भी दिये, ताकि किसी भी तरह की चोरी न हो सके। बताया गया कि शुरू होने के बाद लगातार चौबीस घंटे प्याज खरीदी का कार्य सतत जारी रहेगा। इसके लिये पर्याप्त मजदूरों की व्यवस्था की जाये। गौरतलब है कि घट्टिया तहसील में 128 गांव हैं। आसपास के छोटे-बड़े किसान, यहां तक कि तराना तहसील के कुछ किसान भी प्याज बेचने के लिये घट्टिया मंडी में आयेंगे। कलेक्टर ने बताया कि टोकन वितरण का कार्य ‘पहले आयें-पहले पायें’ के आधार पर किया जायेगा। जाम लगने से रोकने के लिये इलेक्ट्रॉनिक कांटों की पर्याप्त व्यवस्था की जाये। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि प्याज की बोरियों को बड़ी रस्सियों से बांधा जाये, जिससे कि बोरियों के तेज आंधी में गिरने की संभावना बिलकुल न हो। जानकारी दी गई कि शुरू में 100 टोकन बंटवाये जायेंगे और उसके बाद आवश्यकता अनुसार टोकन की संख्या बढ़ाई जायेगी। इस दौरान एसडीएम घट्टिया श्री शोभाराम सोलंकी, कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला और सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।