प्रवेश हेतु सत्यापन का कार्य प्रारम्भ
उज्जैन । राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा 12 जून को ऑनलाइन लॉटरी द्वारा सीटों का आवंटन किया गया है। इसमें उज्जैन जिले के 616 स्कूलों में प्रवेश हेतु 7744 ऑनलाइन आवेदनों में 5155 आवेदकों को ऑनलाइन सीटों का आवंटन किया गया है। आवेदकों को पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर स्कूल आवंटन की सूचना एसएमएस द्वारा दी गई है। आवेदक अपना आवंटन-पत्र पोर्टल से डाउनलोड कर दो प्रति में केन्द्र पर सत्यापन 13 जून से 24 जून के बीच करा सकेंगे।
जिला शिक्षा केन्द्र के जिला परियोजना समन्वयक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले के समस्त विकास खण्डों में 35 सत्यापन केन्द्र बनाये गये हैं, जहां पर नोडल अधिकारियों द्वारा आवंटन-पत्र से मूल दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे। सत्यापन उपरान्त पात्र पाये गये आवेदक सम्बन्धित स्कूल में जाकर प्रवेश ले सकेंगे। उज्जैन शहर में 2045 आवेदकों को स्कूल आवंटित किया गया है। इनके सत्यापन के लिये उज्जैन शहर में पांच सत्यापन केन्द्र क्रमश: बीआरसी कार्यालय, उमावि जाल सेवा निकेतन, कन्या उमावि सराफा, माध्यमिक विद्यालय नयापुरा क्रमांक-2 एवं उमावि माधवगंज बनाये गये हैं।