top header advertisement
Home - उज्जैन << बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने के लिये कंट्रोल रूम स्थापित होगा

बाढ़ एवं अतिवृष्टि से निपटने के लिये कंट्रोल रूम स्थापित होगा


 

      उज्जैन । वर्षा ऋतु में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से होने वाली क्षति की जानकारी शासन को देने के लिये लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता ने निर्देश जारी कर जिला स्तर पर लोक निर्माण विभाग के कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा है। जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम में सहायक यंत्री स्तर के अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा। प्रत्येक परिक्षेत्र मण्डल में भी बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिये हैं। कहीं पर भी अतिवर्षा से सड़क पूर्ण क्षतिग्रस्त होने और यातायात बाधित होने की सूचना एवं बचाव के लिये किये जा रहे प्रयासों की अद्यतन जानकारी जिला प्रशासन के साथ ही प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग में स्थापित किये गये कंट्रोल रूम को तत्काल भिजवाने के निर्देश दिये हैं।

Leave a reply