दो मृतकों के परिजनों को 8 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
उज्जैन । उज्जैन के हीरा मील की चाल निवासी 10 वर्षीय गणेश पिता कन्हैयालाल की मार्च माह में शिप्रा नदी के सिद्धेश्वर घाट पर तथा तिलकेश्वर पूनमचन्द का भट्टा निवासी 19 वर्षीय नीरज (नरेन्द्र) पिता महेश योगी की अप्रैल माह में शिप्रा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। अपर कलेक्टर ने राजस्व अनुविभागीय अधिकारी उज्जैन के जांच प्रतिवेदन पर अनुशंसा के आधार पर मृतक गणेश के वैध वारिस श्रीमती रामरति पति कन्हैयालाल को चार लाख रूपये और मृतक नीरज के वैध वारिस महेश पिता कैलाश योगी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। अपर कलेक्टर ने उक्त सहायता राशि राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6(4) की कंडिका 5(2) के अन्तर्गत स्वीकृत की है।