top header advertisement
Home - उज्जैन << औषधि वितरण एवं नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच सुविधा उपलब्ध

औषधि वितरण एवं नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच सुविधा उपलब्ध


 

      उज्जैन । जिला चिकित्सालय सहित जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रत्येक वर्ग के रोगियों को न्यूनतम आवश्यक दवाओं की निरन्तर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल नि:शुल्क औषधि वितरण योजना संचालित की जा रही है। सभी शासकीय चिकित्सालयों में जेनेरिक दवाएं नि:शुल्क वितरित की जा रही हैं। आमजन शासकीय अस्पतालों में जाकर अपना इलाज नि:शुल्क करवा सकते हैं।

      योजना अनुसार शासकीय चिकित्सालयों में जेनेरिक दवाईयों का प्रिसक्रिप्शन चिकित्सकों द्वारा लिखे जा रहे हैं और दवा केन्द्रों द्वारा दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। किसी दवा के स्टॉक में उपलब्ध न होने की स्थिति में निकटतम वैकल्पिक उपलब्ध दवाई लिखी जाती है। चिकित्सकों के परामर्श अनुसार निर्धारित केन्द्रों से नि:शुल्क औषधियां मरीजों को प्रदान की जा रही हैं।

अन्य नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच सुविधा

      राज्य शासन द्वारा संचालित योजना अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य बीमारी सहायता निधि के अन्तर्गत जिला एवं संभाग स्तर से प्रकरण स्वीकृत किये जाते हैं। दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड जारी किये जाते हैं। राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत पेंटावेलेंट (पांच टीकों का एक टीका) लगाया जाता है। यही नहीं अब सभी शासकीय चिकित्सालयों में नि:शुल्क चिकित्सकीय जांच जैसे पैथालॉजिकल जांचें एवं उपलब्धता अनुसार ईसीजी, सोनोग्राफी, इकोकार्डियोग्राफी तथा एक्स-रे जांच नि:शुल्क की जाती है। नि:शुल्क जांच सुविधा जिला चिकित्सालयों से लेकर उप स्वास्थ्य केन्द्रों तक उपलब्ध करवाई जा रही है।

Leave a reply