top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम में सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम में सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ का लोकार्पण


मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज रतलाम में सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ के लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास के कार्य इसी प्रकार से निरंतर चलते रहेगे। रोड़ भी बनेगें और सर्विस लेन रोड़ भी बनेगें। महू-नीमच रोड़ से शहर को जोड़ने वाले 4.60 किलोमीटर के जावरा फाटक से सालाखेड़ी फोरलेन रोड़ का निर्माण 22 करोड़ रूपये की लागत से किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लोकार्पण अवसर पर कहा कि जनता की सेवा करने के लिये ही जनता ने आशीर्वाद दिया हैं और वे जनता की सेवा में कभी भी पीछे नहीं रहेगे। इसी प्रकार से निरंतर विकासात्मक कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर उन्होनें रतलाम शहर से सालाखेड़ी फोरलेन मार्ग के दोनों ओर सर्विस लेन रोड़ को भी निर्मित करने की स्वीकृति प्रदान की। लोकार्पण समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री एवं म.प्र.शासन तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास (स्व.प्र.) स्कूल शिक्षा, श्रम विभाग श्री दीपक जोशी, जावरा-मंदसौर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, महापौर डॉ. सुनिता यार्दे, मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री चेतन्य काश्यप, मध्यप्रदेश वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री हिम्मत कोठारी, मध्यप्रदेश कृषक आयोग अध्यक्ष श्री ईश्वरलाल पाटीदार, रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामर, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय सैलाना विधायक श्रीमती संगीता चारेल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री अशोक चौटाला, नगर निगम सभापति श्री अशोक पोरवाल, श्री कान्हसिंह चौहान, श्री बजरंग पुरोहित एवं पार्षदगण और जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। 

जल शोधन संयंत्र का लोकार्पण 05 जून को : सैलाना में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान 5 जून को सैलाना में जल शोधन संयंत्र का लोकार्पण करेगें। विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर वे पौधरोपण भी करेगे। 

महेश दुबे

Leave a reply