यातायात प्रबंधन पर दो-दिवसीय सेमीनार 22 मई से
सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति के नोडल अधिकारी होंगे शामिल
यातायात प्रबंधन विषय पर पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान (पीटीआरआई) में दो-दिवसीय सेमीनार 22 मई से प्रारंभ होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रेफिक एजुकेशन (आईआरटीई) फरीदाबाद के विशेषज्ञों द्वारा सुबह 9.30 बजे से सेमीनार किया जा रहा है।
सेमीनार में मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति के 8 विभाग के नोडल अधिकारी भी शामिल होंगे। इस संबंध में उप पुलिस महानिरीक्षक पीटीआरआई श्री नवल सिंह रघुवंशी ने परिवहन, नगरीय विकास एवं पर्यावरण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, सड़क विकास निगम, लोक निर्माण, स्कूल शिक्षा विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई के नोडल अधिकारी को अवगत करवाया है।
सेमीनार में प्रदेश के 51 जिलों से यातायात ड्यूटी में संलग्न अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल होंगे।
दुर्गेश रायकवार