मातृ और शिशु स्वास्थ्य मिशन का गठन
राज्य शासन ने मातृ व शिशु स्वास्थ्य मिशन का गठन किया है। मिशन शिशु-मातृ मृत्यु दर में गिरावट लाने के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और आयुष विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में समन्वय का कार्य करेगा।
मिशन के संचालक प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और मिशन समन्वयक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक होंगे। महिला-बाल विकास, स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जनजाति कल्याण, वन, आयुष और चिकित्सा शिक्षा विभाग से नोडल अधिकारी होंगे। मिशन संचालक, विषय-विशेषज्ञ को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में आमंत्रित कर सकेंगे।
मिशन का जिला स्तर पर क्रियान्वयन पूर्व में गठित जिला स्वास्थ्य गवर्निंग समिति ही करेगी। जिला स्वास्थ्य समिति की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर मिशन की कार्यवाही के क्रियान्वयन के लिये अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में बुला सकेंगे।
सुनीता दुबे