top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में बताया ‘नारियल में जूस होता है या पानी, हार्वड चलेगा हार्डवर्क’

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में बताया ‘नारियल में जूस होता है या पानी, हार्वड चलेगा हार्डवर्क’


महराजगंज/देवरिया. नरेंद्र मोदी बुधवार को यूपी के महराजगंज में रैली की। कहा- पांच चरण में अच्छी वोटिंग हुई। ये वोटिंग बताती है कि जनता 15 साल का गुस्सा उतार रही है। जनता 5 फेज का हिसाब लगा चुकी है। नोटबंदी पर विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए मोदी ने कहा- हार्वर्ड के लोग नोटबंदी को गलत बताते थे। कहते थे अर्थव्यवस्था खत्म हो जाएगी। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि हार्वर्ड पर हार्ड वर्क भारी रहा। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा- नारियल का जूस नहीं पानी होता है, और नारियल मणिपुर में नहीं केरल में होता है। 

- मोदी ने कहा, "महराजगंज पहले भी आया था। आज फिर एक बार मुझे आपके बीच, आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिला है। आपने इतनी बड़ी तादाद में आकर आशीर्वाद दिया, बीजेपी को आशीर्वाद दिया, इसके लिए आपका आभारी हूं।"
- "चुनाव के 5 चरण पूरे हो चुके हैं। इन पांचों चरण में यूपी के मतदाताओं ने जिस उमंग-उत्साह के साथ लोकतंत्र के महापर्व को मनाया, शांतिपूर्ण मतदान किया। उनका बहुत अभिनंदन करता हूं।"
- "पांचों चरण का हिसाब लोगों ने लगा लिया है। अब बचने की कोशिश उनके लिए बेकार है। यूपी की जनता 15 साल गुस्सा निकाल रही है। जिन्होंने 15 साल यूपी को लूटा, इन सबको चुन-चुनकर साफ करने में लोग लगे हैं।"
- "देशभर में मैं स्वच्छता अभियान चला रहा हूं। सारी गंदगी को हटाने का यूपी ने फैसला कर लिया है।"
- "इंद्रधनुष के 7 रंग की तरह चुनाव का छठा और सातवां चरण अब आपके हाथ में है।"

'अब 2 चरणों का तो बोनस मिलने वाला है'
- मोदी ने कहा, "हम सब्जी खरीदने जाते हैं। दूध लेने जाते हैं। लेने वाला भी गरीब-बेचने वाला भी गरीब। हम थोड़ी मिर्च मांगते हैं तो वो ऐसे ही दे देता है। बोनस की तरह। पांच चरण में यूपी वालों ने चुनाव जिता दिया है।"
- "इस चरण में सिर्फ बोनस मिलने वाला है।"
- "ये चुनाव गरीबों के हक का चुनाव है। ये अपराध, शोषण, भाई-भतीजावाद से मुक्ति दिलाने का चुनाव है। चुनाव सबको समान अवसर दिलाने के लिए है।"
- "अखिलेशजी, 6 महीने से बोल रहे हैं कि काम बोल रहा है। काम बोल रहा है कि कारनामे बोल रहे हैं।"

यूपी की हालत सहारा के रेगिस्तान जैसी
- "यूपी सरकार की वेबसाइट में मेरी बात का समर्थन है। वेबसाइट में उनके काम नहीं कारनामे बताए गए। उसमें बताया गया है कि यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है। यूपी की हालत अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी है।"
- "वो झूठ फैलाते हैं। पहले कहते थे देश तरक्की नहीं कर रहा, जीडीपी नहीं बढ़ रहा। जब 8 नवंबर को टीवी पर कहा- भाइयो-बहनों, अब 500-1000 का नोट बंद हो जाएगा। तब इन लोगों ने कहा कि सब चौपट कर दिया।"
- "कहते हैं कि उद्योग बंद हो गए, देश पूरी तरह पिछड़ गया। बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स इसका आकलन किया। देश ने देख लिया कि हार्वर्ड वालों और हार्ड वर्क वालों की सोच क्या है।"
- "देश के मजदूरों, किसानों, मेहनतकश लोगों, जवानों ने दिखा दिया कि हार्ड वर्क वालों में ज्यादा दम होता है। नोटबंदी के दौरान लोगों ने विकास पर आंच नहीं आने दी। लोगों का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने देश की विकासदर को आगे कर आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है।"
राहुल पर तंज नारियल तो केरल में होते हैं
- मोदी ने कहा, "जब आंकड़े आए तो बोलने लगे कि ये कहां से आए? कई सालों से इन्हीं आंकड़ों से खेलते रहे।"
- "इस चुनाव में ये परेशान हैं। पहले कहते थे कि किसी से समझौता नहीं करेंगे। चुनाव का बिगुल बजा तो बेहाल करने वाले और बेहाल कहने वाले एक हो गए।"
- "एक की एक्सपरटाइज देश को तो दूसरे की एक्सपरटाइज यूपी को बर्बाद करने की है।"
- "वो कल मणिपुर गए थे। किसानों के लिए बड़ी घोषणा की कि वहां से नारियल का जूस निकालेंगे और इंग्लैंड में बेचेंगे। गरीब बच्चे को भी पता होता है कि नारियल का पानी होता है, जूस नहीं। नींबू, संतरे, मौसमी का जूस होता है। वैसे भी सब जानते हैं कि नारियल तो केरल में होता है।"
- "अब जो लोग यूपी में आलू की फैक्ट्री लगाएंगे, मणिपुर से नारियल का जूस बेचेंगे, उनसे कौन बचाएगा?"
- "समझ नहीं आता कि वे देश के लिए क्या करेंगे।"
- "यूपी को कभी बुआ तो कभी बुआ का भतीजा तो कभी भतीजे के पिता चलाते रहे।"
- मोदी ने कहा, "अगले साल आजादी के 75 साल हो रहे हैं। गांधी, पटेल, नेहरू और लाखों लोग अंग्रेजों से लड़ते रहे। जेल-काला पानी जाते रहे।"
- "आज भी यूपी में लोगों के पास घर नहीं है। क्या आजादी के 75 साल बाद भी लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं होना चाहिए?"

अमीरों को गैस सब्सिडी छोड़ना चाहिए
- मोदी ने कहा, "अगले साल आजादी के 75 साल हो रहे हैं। गांधी, पटेल, नेहरू और लाखों लोग अंग्रेजों से लड़ते रहे। जेल-काला पानी जाते रहे।"
- "आज भी यूपी में लोगों के पास घर नहीं है। क्या आजादी के 75 साल बाद भी लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं होना चाहिए?"
- मोदी ने कहा, "यूपी सरकार भारत सरकार के पैसे का इस्तेमाल नहीं कर पाई। लोग अंधेरे में सड़ रहे हैं।"
- "राजनीति में वादे करने के वाले आते हैं। जब मैंने लाल किले से कहा कि अमीरों को गैस सब्सिडी छोड़ना चाहिए। करोड़ों लोगों ने सब्सिडी छोड़ दी।"
- "चूल्हे पर खाना बनाने से मां के शरीर में 400 सिगरेट के बराबर धुआं जाता है।"

अब तक 16 रैलियां
इन दो रैलियों के अलावा मोदी पार्टी बीजेपी और अपनी सहयोगी पार्टियों के कैंडिडेट्स के समर्थन में पूर्वांचल में 3 और चुनावी सभाएं करेंगे।
- वहीं, 5 मार्च को वाराणसी में एक रोड शो भी करेंगे। दोनों रैलियों को छोड़ दें तो मोदी अब तक इस चुनाव में 16 रैलियां कर चुके हैं। बता दें कि महराजगंज और देवरिया में छठवें फेज में 4 मार्च को वोटिंग है।

पूर्वांचल में होंगी तीन रैलियां
- मोदी पूर्वांचल में तीन और रैलियां करेंगे।
- 3 मार्च को मिर्जापुर में 4 मार्च जौनपुर में और 5 मार्च वाराणसी में होंगी।

मोदी अब तक कर चुके हैं 16 रैलियां
- यूपी चुनाव को लेकर पीएम मोदी अब तक 16 रैलियां कर चुके हैं। इनमें मेरठ, अलीगढ़, गाजियाबाद, बिजनौर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, बाराबंकी, फतेहपुर, उरई, इलाहाबाद, बहराइच, बस्ती, गोंडा, मऊ शामिल हैं।
- ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव खत्म होने तक मोदी 21 रैली कर सकते हैं।

Leave a reply