top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी की आज फतेहपुर में चुनावी रैली, 6 सीटों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार

पीएम मोदी की आज फतेहपुर में चुनावी रैली, 6 सीटों के लिए करेंगे चुनाव प्रचार


फतेहपुर.नरेंद्र मोदी रविवार को यहां बीजेपी के 6 कैंडिडेट के समर्थन में विजय शंखनाद रैली करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान उनके निशाने पर सपा-कांग्रेस का अलायंस, राहुल-अखिलेश होंगे। मोदी की रैली को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कहा जा रहा है कि रैली में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

- बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया, ''पीएम यहां नवीन मंडी स्थल के पास राधानगर में दोपहर एक बजे रैली करेंगे।''
- ''सभा को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।''

दो लाख से भी ज्यादा की भीड़ जुटने का दावा
- फतेहपुर से बीजेपी सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने दावा किया कि पीएम की रैली में दो लाख से भी ज्यादा लोग शामिल होंगे। 
- उन्होंने कहा कि जिले में ही नहीं, पूरे प्रदेश में बीजेपी की लहर है। इस बार जिले की हर सीट पर कमल खिलेगा।

फतेहपुर में हैं 6 विधानसभा सीटें
- बता दें, फतेहपुर जिले में 6 विधानसभा सीटें हैं। इनमें फतेहपुर सदर, हुसैनगंज, अयाह शाह, खागा (सुरक्षित), बिंदकी और जहानाबाद शामिल हैं।
- 2012 के विधानसभा चुनाव में फतेहपुर सदर विधानसभा सीट पर सपा के सईद कासिम हसन, हुसैनगंज सीट पर बसपा के मो. आसिफ, अयाह शाह सीट पर बसपा के अयोध्या पाल, बिंदकी सीट पर बसपा के सुखदेव प्रसाद वर्मा, जहानाबाद पर सपा के मदनगोपाल और खागा सुरक्षित सीट पर बीजेपी की कृष्णा पासवान ने जीत हासिल की थी।

Leave a reply