ऑल इण्डिया मुस्लिम तआरुफी जलसा (परिचय सम्मेलन) अप्रैल में
शादी लायक युवक-युवतियों से प्रविष्ठियाँ आमन्त्रित
उज्जैन। मुस्लिम समाज के सामाजिक संगठन जज़्बा सोश्यल फाउण्डेशन द्वारा अखिल भारतीय मुस्लिम युवक-युवतियों एवं उनके वाल्दैन का परिचय सम्मेलन मन्नत गार्डन में 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा।
संगठन के इंजी. सरफ़राज़ कुरैशी एवं नईम खान ने बताया कि अपनी तरह के अनूठे एवं संपूर्ण भारतवर्ष में एकमात्र इस अखिल भारतीय मुस्लिम परिचय सम्मेलन को तआरुफी जलसा नाम दिया गया है। इसमें पूरे भारत से लगभग 1500 से 2000 प्रत्याशियों के आने की सम्भावना है। समस्त प्राप्त बायोडाटाओं को एक बुकलेट के रुप में प्रकाशित किया जाएगा। तआरुफी जलसा एवं बुकलेट हेतु प्रत्याषियों द्वारा अपना बायोडाटा डाक द्वारा या ई-मेल jazbaujjain@gmail.comद्वारा संस्था कार्यालय पर भेजा जा सकता है। फार्म जमा होने की अन्तिम तिथि 31 मार्च है। ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष इस परिचय सम्मेलन से लगभग 800 से 1000 युवक-युवतियों के रिश्ते तय होते हैं। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों के चाय, नाश्ते आदि की निःशुल्क व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाती है। इस वर्ष से देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले अतिथियों के निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जा रही है। संस्था के सलीम देहलवी, शानू भाई, कलीम शेख, डॉ. अकील खान, सिकन्दर लाला, मंसूर हुसैन अब्बासी, ज़ाकिर खान, सबीउल हसन, सफदर बेग, हफीज़ अंसारी, मुनव्वर बेग, अबुल हसन, वसीम अब्बास, इमरान खान, हमीद खान, हारुन नागौरी, इरषाद नागौरी, अल्ताफ कुरैषी, अफज़ल शेख, नवाब भाई आदि ने समस्त समाजजनों से कार्यक्रम में शरीक होने एवं इसे सफल बनाने की अपील की है।