प्रो. विमलचंद गोधा को श्रध्दांजलि अर्पित
उज्जैन। माधव कॉलेज में प्रोफेसर रहे, साहित्यकार तथा पत्रकार विमलचंद जैन गोधा के निधन पर चक्रतीर्थ पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन हुआ। उनकी शवयात्रा निवास स्थान तम्बाखू बाजार से शनिवार दोपहर 12 बजे निकली।
विमलचंद जैन नगर निगम में इंजीनियर अरूण जैन, अनिल जैन तथा अशोक जैन के पिता थे। चक्रतीर्थ पर वरिष्ठ समाजसेवी आर.सी. जैन की अध्यक्षता में श्रध्दांजलि सभा आयोजित हुई। सभा को पत्रकार जगत की ओर से वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन चंदेल, बिल्डर एसोसिएशन की ओर से सुशील गिरिया, नगर निगम कर्मचारियों की ओर से इंजीनियर सुनील जैन, समाज की ओर से अनिल गंगवाल, अशोक मोदी, सुनील कासलीवाल, विजय जैन, योगेश शर्मा, दिनेश जैन हाईकमान, नितीन डोसी, शैलेन्द्र जैन, दिनेश गोधा सहित सैकड़ों लोगों ने श्रध्दांजलि अर्पित की।