राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन उज्जैन क्रिकेट अकादमी ने जीता फाईनल मुकाबला
उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा अटल खेल मेला अन्तर्गत आयोजित शहीद स्व. अरविन्द सिंह तोमर स्मृति राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन बुधवार 11 जनवरी को प्रातः 01 बजे शासकिय माधव महाविद्यायल में निगम अध्यक्ष श्री सोनू गेहलोत, उज्जैन कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, खेल अधिकारी श्रीमती रूचिका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा नेता पक्ष श्रीमती राजश्री जोश एवं एमआईसी सदस्य डॉ. योगेश्वरी राठौर की उपस्थिति में किया गया।
पांच दिन तक चली क्रिकेट प्रतियोगित का फाईनल मुकाबला उज्जैन क्रिकेट अकादमी विरूद्ध मिनी स्पोटर्स अकादमी के मध्य सुबह 10.30 बजे से खेला गया जिसमें उज्जैन क्रिकेट अकादमी ने जीत हासिल की। प्रतियोगिता समाप्ति उपरांत विजेता टीम उज्जैन क्रिकेट अकादमी को 31,111/- का नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं विजेता ट्राफी से नवाजा गया। उपविजेता टीम मिनी स्पोटर्स अकादमी को 21,111/- का नकद पुरस्कार, प्रमाण पत्र एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता संयोजक श्री संजय कोरट, सहसंयोजक श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी एवं श्री अनिल धर्मे द्वारा उपस्थित अतिथ्यिं का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गय
प्रतियोगिता परिणाम परिणाम
उज्जैन क्रिकेट अकादमी 211 रन
मिनी स्पोटर्स अकादमी 133 रन ऑल आउट
मैन ऑफ मैच - आशुतोष शर्मा बेस्ट बालर - सतीश कोचर
बेस्ट फिल्डर - चन्द्रशेखर काले बेस्ट बेट्स मैन -
इस अवसर पर पार्षद श्री राजेश सेठी, श्री संतोष व्यास, श्री जफर एहमद सिद्दिकी, श्री रहीम शाह लाला, श्री सुनील बौरासी, श्री सतीश देसाई, सत्यनारायण शर्मा, श्री महेश चौहान, श्री मुर्तजा डब्बावाला, जयंतराव गरूड़, प्रतियोगिता सचिव श्री सुबोध जैन, सहयोगी श्री धीरज श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।