डीडी स्वयंप्रभा, डीडी पीएम ई-विद्या और डीडी डीजी शाला के द्वारा शैक्षिक और विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाती है
उज्जैन- मध्यप्रदेश शासन के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संजय दुबे के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में डीडी फ्री डिश में दूरदर्शन चैनल शामिल है जिनमें शैक्षिक चैनल और सामान्य मनोरजंन, समाचार, सिनेमा खेल आदि के लोकप्रिय निजी टीवी चैनल भी शामिल है। डीडी स्वयंप्रभा, डीडी पीएम ई-विद्या और डीडी डीजी शाला चैनल में कल, विज्ञान, वाणिज्य, प्रदर्शन कला, सामाजिक विज्ञान, मानविकीय विषय, इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, कानून, चिकित्सा जैसे विविध विषयों को कवर करने वाले शैक्षणिक पाठ्यक्रम आधारित पाठ्यक्रम सामग्री प्रदान की जाती है।