कालिदास अकादमी का साहित्य अमेज़न पर उपलब्ध
उज्जैन- कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा प्रकाशित अनेक महत्त्वपूर्ण संस्कृत के ग्रन्थों को अब अमेज़न के माध्यम से पाठक खरीद सकते है। अकामदी के निदेशक ने बताया कि अकादमी के द्वारा महाकवि कालिदास के साहित्य के अतिरिक्त धर्म, दर्शन, संस्कृति, कला, भाषा आदि विषयो पर अनेक ग्रन्थ प्रकाशित किये है। उन सब ग्रन्थो का विवरण अकादमी की साइड पर तथा अमेज़न पर उपलब्ध है। पाठक दोनो स्थानों से जानकारी प्राप्त कर पुस्तक क्रय कर सकते है।