जोधपुर की रानी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी एवं श्री बी.व्ही.सुधाकर सचिव डाक विभाग भारत सरकार श्री महाकाल की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए
उज्जैन । आज जोधपुर की रानी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी अपने भाई श्री देवेन्द्र सिंह एवं उनकी पत्नी श्रीमती नीलिमा सिंह के साथ श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। भस्मार्ती पश्चात पुजारी प्रदीप गुरू द्वारा पूजन कराया गया। इस दौरान मंदिर समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी.दीक्षित द्वारा रानी श्रीमती दुर्गेश नंदिनी का दुप्पटा एवं प्रसाद देकर सम्मान किया।
साथ ही श्री बी. व्ही. सुधाकर, सचिव डाक विभाग, भारत सरकार अपने उज्जैन सपत्नीक प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए। भस्मार्ती पश्चात अभिषेक-पूजन श्री चन्द्रमोहन पुजारी द्वारा कराया। श्री सुधाकर के साथ श्री एम.ई. हक मुख्य पोस्टमास्टर जनरल म.प्र.परिमण्डल भोपाल, श्री राकेश कुमार, पोस्टमास्टर जनरल इन्दौर क्षेत्र विभाग, श्रीमती प्रीति अग्रवाल, निदेशक डाक सेवाएॅ इन्दौर, श्री के.एस. तोमर प्रवर अधीक्षक डाकघर मालवा संभाग आदि उपस्थित थे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबन्ध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री एस.पी.दीक्षित द्वारा श्री सुधाकर का दुप्पटा एवं प्रसाद देकर सम्मान किया।