शहर के खिलाड़ी दुबई में होने वाली यूएई ओपन हेतु चयनित
उज्जैन। गोवा में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में शहर के
खिलाड़ियों ने पदक हासिल किये। पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन दुबई में होने
वाली यूएई ओपन प्रतियोगिता में हुआ।
कोच मुकुंद झाला के अनुसार श्रेयांश जैन, कुलदीप सिसौदिया, जितेन्द्र
चौहान, विकास पाटीदार, तनुश्री पंड्या, जानवी चौधरी का चयन दुबई में होने
वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ। 4 फरवरी को खिलाड़ी दुबई के लिए रवाना
होंगे। खिलाड़ियों के चयनित होने पर सुधीर व्यास, आनंद निगम, संदीप जोशी
ने अभिनंदन किया।