top header advertisement
Home - उज्जैन << तीन दिनों में 616 मरीजों का हुआ परीक्षण, 95 का ऑपरेशन

तीन दिनों में 616 मरीजों का हुआ परीक्षण, 95 का ऑपरेशन



उज्जैन। भारतीय जैन संगठन द्वारा निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी शिविर में तीन दिनों में 616 मरीजों का परीक्षण हुआ तथा 95 लोगों की सर्जरी हुई। कैलिफोर्निया तथा न्यूयार्क से आये चिकित्सकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।
बीजेएस के राज्य उपाध्यक्ष ओम जैन के अनुसार सुप्रसिध्द प्लास्टिक सर्जन डॉ. शरदकुमार दीक्षित की स्मृति में आयोजित शिविर में कैलिफोर्निया से आए डॉ. मैट जॉनसन, डॉ. राहुल सेठ, लिब्रस्का से वाट्स जॉनसन, न्यूयार्क से डॉ. सुप्रिया दीक्षित, डॉ. इरिम सलिक, डॉ. मनोज इब्राहिम, डॉ. हनीटोकिका, डॉ. रूमामिला, डॉ. कृष्णा वरना, डॉ. लुअन्नेडरर्स, डॉ. आगस्तीन मोस्कटेलो के साथ डॉ. तान्या जैन, डॉ. मनीषा, डॉ. स्वप्निल, डॉ. राजीव शर्मा, डॉ. सक्सेना, डॉ. शैलेन्द्र शर्मा, डॉ. पी.आर. बैस ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में 9 जनवरी को 322, 10 को 197 तथा 11 को 97 मरीजों का परीक्षण हुआ। वहीं 9 को 22, 10 को 53 तथा 11 को 20 मरीजों का ऑपरेशन हुआ। शिविर को सफल बनाने में संगठन के गौरव बाफना, विनय दाता, विपुल जैन, कपिल जैन, मनीषा ओरा, कल्पना सुराना, प्रमिला कंकरेचा, कल्पना विजय सुराना, परिधि दाता, अंशु बाफना, अमित कटारिया, अभय धारिवाल, साशा जैन सहित आरडी गार्डी के पोस्ट ग्रेज्युएट करने वाले विद्यार्थियों ने सहयोग दिया।

Leave a reply