top header advertisement
Home - उज्जैन << द्वितीय राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी स्पर्धा में नीमच ने जमाया ट्राफी पर कब्जा

द्वितीय राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी स्पर्धा में नीमच ने जमाया ट्राफी पर कब्जा



शाजापुर को 3-2 से हराया, ग्वालियर की टीम रही तीसरे स्थान पर
उज्जैन। द्वितीय राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में नीमच ने शाजापुर से 3-2 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। विक्रम विश्वविद्यालय मैदान पर हुए मैच में तीसरे स्थान पर ग्वालियर की टीम रही। 
हॉकी उज्जैन के प्रचार प्रमुख चरणजीतसिंह सन्नी के अनुसार सिंहस्थ प्राधिकरण अध्यक्ष दिवाकर नातू के मुख्य आतिथ्य तथा विधायक डॉ. मोहन यादव के विशेष आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। अध्यक्षता हॉकी उज्जैन के अध्यक्ष विधायक अनिल फिरोजिया ने की। प्रतियोगिता में उज्जैन सहित जबलपुर, भोपाल, इंदौर, बड़वानी, देवास, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर की टीमों ने हिस्सा लिया। संचालन गोपालसिंह गौतम ने किया एवं आभार दिलीप भार्गव ने माना। इस अवसर पर कुमुदलाल पाराशर, जी.एस. पाठक, पदु कप्तान, हेमराज राठौर, अरूण मुंघाटे, शाहिद खान, अनिल निकम, भरत मालवीय आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply