‘जागो भारत’ लेख प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता आज
उज्जैन । सामाजिक संस्था रूपांतरण द्वारा युवा पीढ़ी में स्वामी विवेकानन्द के प्रेरक सन्देश को प्रचारित करने के उद्देश्य से ‘जागो भारत’ लेख प्रस्तुतिकरण प्रतियोगिता 7 जनवरी को आयोजित होगी। स्थान शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज सभागृह होगा। सुबह 10 बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता के अवसर पर श्री रामकृष्ण आश्रम उज्जैन से स्वामी भास्करानन्दजी, संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर, कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे, पुलिस अधीक्षक श्री एमएस वर्मा के अलावा श्री प्रवीण वशिष्ठ भी उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता के तहत स्वामी विवेकानन्द के किसी एक बोधवाक्य को आधार बनाकर प्रतियोगी को लेख प्रस्तुत करना था। इसके लिये उज्जैन शहर के लगभग 50 शासकीय, अशासकीय स्कूलों से 350 विद्यार्थियों के लेख प्राप्त हो चुके हैं। 10 चयनित लेखों में से विजेता का चयन प्रस्तुतिकरण उपरान्त होगा।
10 चयनित लेखों की मंच पर प्रस्तुति देनी होगी। लेखन और प्रस्तुतिकरण की दोनों विधाओं का मूल्यांकन कर समायोजन उपरान्त विजेताओं की घोषणा की जायेगी। कुल 10 हजार रूपये के नगद पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रथम विजेता को 05 हजार रूपये नगद पुरस्कार मिलेगा। प्रत्येक प्रतिभागी को सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं स्वामीजी के प्रेरक सन्देश की एक पुस्तक भी वितरित की जायेगी।