सेंसेक्स 28900 के करीब, निफ्टी 0.2 टूटा
आज बाजार में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 26.82 अंक फिसलकर 28900 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 0.2 फीसदी टूटकर 8900 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है।
बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 13451 के स्तर पर सपाट कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी बढ़कर 12845 के ऊपरी स्तरों पर पहुंच गया है। वहीं निफ्टी का मिडकैप 50 इंडेक्स भी 0.27 फीसदी बढ़त के साथ 3,985 के स्तर पर आ गया है।
बैंक निफ्टी करीब मामूली बढ़त के साथ 20,420 के करीब कारोबार कर रहा है। बैकिंग सेक्टर में पीएसयू बैंक 0.3 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं प्राइवेट बैंक 0.05 फीसदी कमजोर नजर आ रहे हैं। निफ्टी का रियल्टी और मेटल इंडेक्स 0.7 फीसदीए मीडिया इंडेक्स 0.6 फीसदी की मजबूती दिखा रहा है। वहीं आईटी इंडेक्स 2.45 फीसदी टूटा है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 26.82 अंकों की गिरावट के साथ 28899.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 17.75 अंक यानि 0.2 फीसदी की कमजोरी के साथ 8900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी के चढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में ओएनजीसीए टाटा स्टील और गेल इंडिया 3.4-1,7 फीसदी की तेजी दिखा रहे हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा 4.7-3.3 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।