गुमानदेव हनुमान मंदिर में आज फूटेगी मटकी
उज्जैन। पीपलीनाका रोड़ स्थित अतिप्राचीन सिद्ध बालाजीधाम में जन्माष्टमी के पावन पर्व पर बाबा गुमानदेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। पं. चन्दन गुरु के अनुसार आज रात्रि 8 बजे महाआरती एवं माखन मटकी फोड़ का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात प्रसादी वितरण की जायगी।