top header advertisement
Home - धर्म << आचार्य दर्शनसागरजी के सानिध्य में हुई बैठक

आचार्य दर्शनसागरजी के सानिध्य में हुई बैठक



शांति निर्मल दर्शन गिरी तीर्थ पर होने वाले दो दिवसीय आयोजन को लेकर बनी योजना
उज्जैन। आचार्य दर्शनसागरजी महाराज के सानिध्य में रविवार प्रातः 8 बजे बोर्डिंग दिगंबर जैन मंदिर में बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें मक्सी रोड़ स्थित ताजपुर के समीप शांति निर्मल दर्शन गिरी तीर्थ पर होने वाले 2 दिवसीय आयोजनों की योजना बनाई गई। 5 एवं 6 जुलाई को होने वाले आयोजन में 24 तीर्थंकर भगवान की वेदी प्रतिष्ठा एवं 24 भगवान को वेदियों पर विराजमान करने का कार्यक्रम भव्य रूप में होगा।
मीडिया प्रभारी सचिन कासलीवाल के अनुसार आचार्यश्री सुसनेर दर्शनगिरी तीर्थ से विहार करके उज्जैन पहुंचे हैं। मक्सी रोड़ स्थित जिनालय में 5, 6 जुलाई को उनके सानिध्य में विशेष आयोजन संपन्न होना है। 5 जुलाई को सुबह 6 बजे अभिषेक शांतिधारा, ध्वजारोहण, यागमंडल विधान, 81 कलश से वेदी शुध्दिकरण, आचार्यश्री के प्रवचन, आहारचर्या आदि आयोजन होंगे। 6 जुलाई को शांतिधारा अभिषेक के साथ ही सुबह 8.30 बजे से 24 तीर्थंकरों की वेदी शुध्दिकरण कर वेदियों पर तीर्थंकर विराजित होंगे। आचार्यश्री के प्रवचन और समाज का वात्सल्य भोज भी इस अवसर पर आयोजित होगा। रविवार को हुई बैठक में पात्रों का चयन हुआ। पात्रों में प्रमुख रूप से ध्वजारोहण अशोक जैन चायवाला, सौधर्म इंद्र तेजकुमार विनायका, ईशान इंद्र दिलीप विनायका, सनदकुमार इंद्र सुभाष शाह, महेन्द्र इंद्र प्रेम डागरिया, यज्ञ नायक कैलाशचंद्र जैन सांखला वाले, पंडाल उद्घाटन नरेन्द्र बिलाला, कलश स्थापना हीरालाल जैन आदि प्रमुख पात्र होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील महेन्द्र लुहाड़िया, इंदरमल जैन, संजय वोहरा, संतोष पंडित, ललित सेठी, दिलीप सोगानी, खेमचंद्र जैन, अंतिम जैन आदि ने की है। बैठक के बाद संपूर्ण दिगंबर जैन समाज ने आचार्यश्री को श्रीफल चढ़ाते हुए आशीर्वाद लिया।

 

Leave a reply