top header advertisement
Home - धर्म << गुरू मंडली ने की मां क्षिप्रा-गंगा की आरती

गुरू मंडली ने की मां क्षिप्रा-गंगा की आरती



उज्जैन। सिंहस्थ महापर्व के निर्विघ्न संपन्न होने पर कार्तिक चैक गुरू मंडली द्वारा रविवार को मां क्षिप्रा-गंगा की महाआरती की गई। मां क्षिप्रा-नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने संरक्षित संवर्धित करने में सहयोग की अपील करते हुए गुरू मंडली ने महाआरती के पश्चात ‘अमृतम महाप्रसादी’ का भी आयोजन किया।
पं. उत्तम गुरू के अनुसार कार्तिक चैक स्थित राठौर समाज की धर्मशाला में विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत, योगेश शर्मा, मनीष शर्मा, प्रदीप पुजारी, रमण गुरू, अशोक शर्मा, अशोक सारवान रमाकांत जोशी, गिरीश शास्त्री, गब्बर भाटी के आतिथ्य में रविवार शाम महाआरती की गई। इस अवसर पर गुरू मंडली के गुलाट गुरू, सोनू दुबे, गगन पालीवाल, अनिल जोशी, संदीप गुरू, मयूर दुबे, लड्डू गुरू, मनीष व्यास, कालू जोशी, अंतु भाया, बल्ला पहलवान, शैलेन्द्र व्यास, सुरेन्द्रकुमार हाड़ा, पुरूषोत्तम दुबे आदि उपस्थित थे।

 

Leave a reply