ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने जनता के जीवन में आयी खुशहाली और प्रसन्नता की ली जानकारी
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 'ग्रामोदय से भारत उदय'' अभियान से आमजन के जीवन में आयी खुशहाली और प्रसन्नता की जानकारी ली है। श्री चौहान आज यहाँ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग से लगातार दूसरे दिन अभियान की समीक्षा कर रहे थे।
श्री चौहान ने अभियान के दौरान व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य परीक्षण किये जाने पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को बधाई दी। उन्होंने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग को विकास और कल्याणकारी कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा का उपयोगी माध्यम बताते हुए प्रतिमाह किन्हीं एक-दो विषय पर वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग किये जाने के लिये कहा। उन्होंने प्रभारी मंत्रियों से भी अपेक्षा की कि वे जिले के कार्यों की मॉनीटरिंग में वीडियो-कॉन्फ्रेंस का उपयोग करें। श्री चौहान ने अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को पूरा करवाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने इसके लिये दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध वसूली की कार्रवाई की भी आवश्यकता बतायी।