top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बेटियों का कन्यादान सबसे बड़ा पुनीत कार्य

बेटियों का कन्यादान सबसे बड़ा पुनीत कार्य



जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल रीवा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में
जनसंपर्क, ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि सामाजिक कार्यों में बेटियों का कन्यादान सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। पहली बार किसी सरकार ने गरीब परिवार की बेटियों की शादी की चिंता करते हुए लाखों बेटियों का कन्यादान और विवाह पूरी धूम-धाम से करवाया है। श्री शुक्ल आज रीवा में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में 101 जोड़ों का विवाह हुआ।

श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार को गरीबों की चिंता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार तीन लाख से अधिक विवाह इस योजना में करवा चुकी है।

श्री शुक्ल ने वर-वधुओं से भेंट की । उन्होंने अलग-मंडप में पहुँचकर वर-वधुओं को आशीष दिया तथा उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की । इस अवसर पर महापौर श्रीमती ममता गुप्ता सहित अनेक जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

Leave a reply