दिहाड़ी मजदूर की एक करोड़ की लॉटरी लगी
जो व्यक्ति एक हफ्ते पहले अपने घर का खर्च भी ठीक से नहीं चला पा रहा था वह आज एक करोड़ रुपये का मालिक है. पश्चिम बंगाल का मुफिजुल रहीमा काम की तलाश में केरल गया था. यहां एक दिन बाद ही उसने राज्य सरकार की करुण्य लॉटरी जीत ली.
पेशे से मजदूर शेख पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के रहने वाले हैं. अब यह पैसा केरल में चेवुर के एक बैंक में जमा कर दिया है. शेख गुरुवार को वापस कोलकाता पहुंचेंगे.
पुलिस स्टेशन में गुजारी पूरी रात
शेख बीते हफ्ते काम की तलाश में बंगाल छोड़कर केरल गए थे. केरल में उन्हें एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम भी मिला. अपनी पहली दिहाड़ी से मुफिजुल ने 50 रुपये की लॉटरी टिकट खरीदी. अपने लॉटरी जीतने की जानकारी मिलने के बाद शेख ने सोमवार को पुलिस से संपर्क किया. शेख को डर था कि पैसों की वजह से उसपर कोई हमला भी कर सकता है. इसलिए उसने पूरी रात पुलिस स्टेशन में गुजार दी. इसके बाद पुलिस शेख को पास के बैंक में ले गई ताकि वह अकाउंट खुलवा सके और इनामी राशि को डिपॉजिट करवा सके.
परिवार में खुशी के साथ चिंता भी
मुफिजुल के परिवार में इस बात से खुशी का माहौल तो हैं लेकिन वे मुफिजुल की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैं. परिवार को लग रहा है कि उनके बेटे पर कोई हमला भी हो सकता है. परिवारवालों के मुताबिक वे इस पैसे से सबसे पहले एक घर बनवाएंगे और कोई बिजनेस शुरू करेंगे.