top header advertisement
Home - जरा हटके << विश्व के 5 ऐसे देश, जहां के लोगों को नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स

विश्व के 5 ऐसे देश, जहां के लोगों को नहीं देना पड़ता है इनकम टैक्स


Dastak desk : अरुण जेटली आज मोदी सरकार का तीसरा आम बजट पेश करने जा रहे हैं। इस मौके पर आज हम आपको दुनिया के 5  ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप चाहे जितना कमाएं, लेकिन आपको 1 रुपए भी इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता। चौंकिए नहीं, ये सही है।  - डेनमार्क की सरकार साठ हजार डॉलर से ऊपर कमाने वाले लोगों से 60 प्रतिशत टैक्स लेती है।


- बेल्जियम में अविवाहित लोगों को 43 प्रतिशत इनकम टैक्स चुकाना होता है जबकि जर्मनी में यह प्रतिशत 39.9 प्रतिशत है।

- सबसे कम इनकम टैक्स लेने वाले देशों की बात करें तो चिली में सात प्रतिशत और मेक्सिको में कुछ इनकम स्लैब्स में 9.5 प्रतिशत तक टैक्स लिया जाता है।

Leave a reply