top header advertisement
Home - जरा हटके << भिखारी ने दान में दिए 1.15 लाख रूपए!

भिखारी ने दान में दिए 1.15 लाख रूपए!



भुज। आपने अमीर और रईस लोगों को दान देते तो सुना होगा लेकिन गुजरात के भुज में एक भिखारी ने नई मिसाल पेश की है। इस भिखारी ने अपने पूरे जीवन की कमाई दान में दे दी। इस भिखारी का नाम है पोपट। इसने अपनी जिंदगी के 40 साल भीख मांगते हुए गुजारे। इसके बाद अब इसने अपने जीवन की सारी कमाई 1.15 लाख रूपए कबूतरों का टावर बनाने के लिए दान में दे दिए। इस भिखारी के दान के रूपए से कबूतरों के लिए टावर बनाया जा रहा है। कंक्रीट के बनने वाले इस टावर में पोपट का नाम दानकर्ता के तौर पर लिखा होगा।
भुज के विख्यात शिव मंदिर के पुजारी खुद इस चबूतरे के निर्माण की निगरानी करेंगे। जानकारी के अनुसार यह भिखारी पिछले 40 साल से भीख मांगकर जमा की गई राशि रोजाना मंदिर को देते आ रहे थे। इसका मानसिक संतुलन भी ठीक नहीं है। इस कारण से वह सिक्कों और नोटों की पहचान नहीं कर पाते। अब इस खाते में जमा राशि 1.15 लाख रूपए हो गई है। अब पोपट के इन पैसों से कबूतरों और अन्य पक्षियों के लिए कंक्रीट का एक टावर बनाया जा रहा है।

Leave a reply