top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << पीएम मोदी ने की समुद्र में सहयोग की गुजारिश

पीएम मोदी ने की समुद्र में सहयोग की गुजारिश


पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को समुद्र के जरिए होने वाली आतंकी गतिविधियों और समुद्री डकैती को सुरक्षा के लिए सबसे अहम चुनौती करार दिया। इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के समापन समारोह में उन्होंने समुद्री सुरक्षा से जुड़ी कुछ बातों पर चिंता जाहिर की।

1- मुंबई के 26/11 के आतंकी हमले की ओर इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि भारत समुद्र के जरिए पैदा होने वाले खतरे का सीधे तौर पर पीडि़त रहा है।

2- उन्होंने कहा कि समुद्र के जरिए पैदा होने वाले खतरे ने अब भी क्षेत्रीय एवं वैश्विक शांति तथा स्थिरता को खतरे में डाल रखा है।

3- मोदी ने कहा कि सोमालियाई समुद्री लुटेरों की ओर से भारत सहित अन्य देशों के व्यापारिक पोतों को निशाना बनाए जाने की पृष्ठभूमि में समुद्री डकैती भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

4- पीएम ने दक्षिण चीन सागर विवाद की ओर परोक्ष तौर पर इशारा करते हुए कहा कि देशों को नौवहन की आजादी का सम्मान करना चाहिए और इसे सुनिश्चित करना चाहिए और उन्हें प्रतिस्पर्धा नहीं बल्कि सहयोग करना चाहिए।

मोदी ने कहा कि तीसरे भारत-अफ्रीका शिखर सम्मेलन और भारत-प्रशांत द्वीपीय सहयोग की मेजबानी करने के बाद भारत अप्रैल में पहले वैश्विक समुद्री शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

Leave a reply