अपर सचिव जनसंपर्क डॉ. भूपेन्द्र गौतम को सेवानिवृत्ति पर विदाई
जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव डॉ. भूपेन्द्र गौतम और जनसंपर्ककर्मी श्री विजय सिंह को जनसंपर्क संचालनालय में सेवानिवृत्ति पर विदाई दी गयी। जनसंपर्क आयुक्त श्री अनुपम राजन ने डॉ. गौतम और श्री सिंह को अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर एक सादे समारोह में सेवानिवृत्ति पर विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री राजन ने सेवानिवृत्तों को शॉल-श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र दिया। डॉ. गौतम ने सेवाकाल के संस्मरण सुनाये। इस मौके पर अपर संचालक श्री सुरेश गुप्ता, श्री मंगला मिश्रा, श्री एच.एल. चौधरी, श्री सी.के. सिसोदिया और श्री देवेन्द्र जोशी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
दुर्गेश रायकवार