top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सरकार भरेगी नल-जल योजनाओं का बिजली बिल

सरकार भरेगी नल-जल योजनाओं का बिजली बिल



किसानों के खातों में सूखा राहत के 38 करोड़ जमा
जनसंपर्क मंत्री शुक्ल कटनी जिला योजना समिति की बैठक में
जनसंपर्क, ऊर्जा तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि सरकार द्वारा नल-जल योजनाओं के विद्युत देयकों की राशि जमा की जायेगी। उन्होंने बताया कि फसल सूखा राहत में करीब 38 करोड़ की राशि प्रभावित किसानों के खाते में जमा करवाई गई है। श्री शुक्ल कटनी में जिला योजना समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने कहा कि शासकीय कार्यों की जानकारी जन-प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि मनरेगा के कार्यों से ग्रामों की हालत बदल सकती है। मनरेगा कार्यों की मजदूरी का भुगतान समय पर किया जाये।

जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हर क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। आम जनता को बिजली, पानी एवं सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि पेयजल के लिए प्रस्ताव बनाये जाये। उन्होंने शासन की योजनाओं के कार्य समय पर तथा गुणवत्ता से करवाने को कहा।

सांसद श्री नागेन्द्र सिंह, विधायक द्वय श्री संदीप जायसवाल तथा कुमारी सौरभ सिंह, महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों ने जन-सुविधाओं के बारे में अपने सुझाव रखे।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ममता पटेल, जिला योजना समिति के सदस्य मौजूद थे।
मुकेश मोदी

 

Leave a reply